Tuesday, October 27, 2015

'हाउस आफ कलाम' रामेश्वरम् की यात्रा

'हाउस आफ कलाम' रामेश्वरम् की यात्रा
डा राकेश नारायण द्विवेदी
मार्च, 2013 में दक्षिण की यात्रा पर जब केरल में शार्ट टर्म कोर्स के बहाने से गया तब रामेश्वरम् की यात्रा करने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ। लोकमान्यता से सेतुबंध करने वाले भगवान राम के इष्ट ही नहीं जन-जन के महादेव, द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक भगवान रामेश्वरम् के दर्शन और खारे समुद्र के किनारे मीठे कुंओं का मज्जन पान करने का इच्छुक पर्यटक अब जब तक डा ए पी जे अब्दुल कलाम के घर 'हाउस आफ कलाम' जाकर उनके जीवन दर्शन का अहसास नहीं कर लेता, वह अपनी यात्रा पूरी हुई नहीं समझता। डा कलाम ने अपने घर के इस हिस्से को संग्रहालय का रूप दे दिया जिसमें उनके जन्म से लेकर शुरू हुई जीवन यात्रा के जो-जो प्रमुख पडाव आये, उनकी चित्र प्रदर्शनी छोटे से इस घर में दृष्टव्य है।  घर के अंदर की फोटो लेना निषिद्ध है, अत: हाउस आफ कलाम का बाहरी चित्र ही इस आलेख के साथ देना संभव हो सका है। हाउस आफ कलाम का प्रथम तल जो पूर्व राष्ट्रपति के हिस्से में आया, उसी को संग्रहालय स्वरूप में परिवर्तित कर दिया गया है। यह किसी तीर्थ से अब कम नहीं रहा।

डा राकेश नारायण िद्ववेदी

No comments:

Post a Comment